पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों की जमीनें उनके पास से निकलकर सीधा पूंजीपतियों के हाथ में जा रही है…झारखंड में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में पहुंच गयी है। झारखंड में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि, झारखंड की जनता ने मुझे बताया कि विकास और सड़क के नाम पर आदिवासियों से जमीनें छीनी जा रही हैं। हम दो कानून लाए थे. पेसा कानून और जमीन अधिग्रहण कानून। जमीन अधिग्रहण कानून में साफ लिखा है कि ग्राम सभा से पूछे बिना आपकी जमीन नहीं ली जा सकती और अगर जमीन ली जाएगी तो बाजार भाव से 4 गुना पैसा ज्यादा दिया जाएगा।

साथ ही कहा, वहीं अगर 5 साल तक उस जमीन का उपयोग नहीं किया गया तो वह जमीन वापस कर दी जाएगी। झारखंड की पिछली सरकार ने लाखों एकड़ जमीन ली थी, लेकिन उसका कोई प्रयोग नहीं किया। अब 5 साल हो गए हैंए इसलिए अब वह जमीन आदिवासियों को वापस मिलनी चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा, देश में सामाजिक न्याय एक अहम मुद्दा है। आजकल आरक्षण में 50 प्रतिशत का लिमिट लगा रखा है। देश में करीब 8 प्रतिशत आदिवासीए 15 प्रतिशत दलित, 50 प्रतिशत ओबीसी वर्ग के लोग हैं, तो कुल मिलाकर ये आबादी 73 प्रतिशत के लगभग हुई। ऐसे में आरक्षण पर 50 प्रतिशत का लिमिट क्यों हैं? इसलिए हमें जातिगत जनगणना करनी होगी।

उन्होंने कहा कि, देश के हर प्रदेश में आदिवासी, पिछड़े और गरीब लोगों की जमीनें छीनकर अडानी जी को दी जा रही है। इस तरह पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों की जमीनें उनके पास से निकलकर सीधा पूंजीपतियों के हाथ में जा रही है। इसलिए ये पता लगाना बेहद जरुरी है कि देश का धन किसके-किसके हाथ में है।

Related Articles

Back to top button