बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे…भाजपा और सपा के नारे पर मायावती का पलटवार

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे और सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ के नारे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’। साथ ही कहा, उपचुनाव में बीएसपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर बीजेपी और एसपी के गठबंधन दलों की नींद उड़ गई है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा, उपचुनावों के दौरान बीजेपी और एसपी अपने-अपने गठबंधन दलों के साथ दोस्ताना मुकाबला करते थे। क्योंकि, बीएसपी आमतौर पर ज्यादा उपचुनाव नहीं लड़ती थी। बीजेपी लोगों को गुमराह करने के लिए कह रही है, ‘बटेंगे तो कटेंगे’। जबकि एसपी कह रही है ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’। उनके दोहरेपन को ध्यान में रखते हुए यह होना चाहिए ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’।

बताते चलें कि सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए बीते दिनों कहा था कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’। सीएम के इस बयान को उस समय और बल मिल गया, जब मथुरा बैठक में आरएसएस ने इसका समर्थन किया। इसके बाद इसपर सपा ने पलटवार किया। सपा ने लिखा कि, ‘न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए संग रहेंगे’। राजधानी में सपा कार्यालय के सामने इसका पोस्टर लगाया गया।

Related Articles

Back to top button