Jammu and Kashmir: ड्रोन की मदद से दहशतगर्दों की तलाश हुई तेज, आतंकी हमले की जांच करने पहुंची NIA टीम

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कर दिया। इस हमले में नौ एक मासूम बच्चे समेत नौ श्रद्धालुओं की जान चली गयी। वहीं, इस आतंकी घटना के बाद पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पुलिस की मदद करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए जम्मू संभाग के जिला रियासी पहुंच गई है। एनआईए की फोरेंसिक टीम भी जमीनी स्तर से साक्ष्य जुटाने में मदद करने की कोशिश कर रही है।

उधर, रियासी में पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना के जवानों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वन क्षेत्र में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। रविवार की शाम को रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें एक मासूम बच्चे समेत नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, जबकि कई गंभीर घायल हैं।

रियासी आतंकी हमले पर एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा, “कल शाम करीब छह बजे एक यात्री बस शिवखोड़ी से दर्शन करके रियासी की ओर जा रही थी। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। हमले में नौ लोगों की मृत्यु हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button