
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 17 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के प्रत्याशियों के नाम के एलान किया है। कांग्रेस ने बिहार के कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मोहम्मद जावेद और भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट दिया है। इसके अलावा, पार्टी ने आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी को कडप्पा लोकसभा सीट से और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू को काकीनाड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
