Lok Sabha Elections 2024: तो अब बसपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगी पल्लवी पटेल, पहले घोषित सीटों की सूची वापस ली

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी के बीच गठबंधन टूट गया है। ऐसे में अब अपना दल कमेरावादी अब बसपा के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। दरअसल, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया है। कहा जा रहा है कि, पार्टी की नेता पल्लवी पटेल कल बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करेंगी।

इसके पहले, कृष्णा पटेल ने इंडिया गठबंधन के तहत अपने स्तर से ही तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। अब उन्होंने घोषित सीटों की सूची वापस ले ली है। पार्टी की तरफ से जारी किए गए बयान में सीटों की सूची को अग्रिम सूचना तक निरस्त करने की बात कही गई है साथ ही कहा है कि शीघ्र ही संशोधित नई सूची जारी की जाएगी।

अपना दल ने तीन सीटों मिर्जापुर, कौशांबी और फूलपुर में चुनाव लड़ने का एलान किया था। सीटों की घोषणा करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा था कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और अब तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान करते हैं।

Related Articles

Back to top button