Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है। इस चुनाव के एलान के बाद देशभर में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान शुरू कर दिया है। इन सबके बीच स्वामी प्रसाद मौर्य के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गयी हैं।
कहा जा रहा है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्वांचल की किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस के रणनीतिकार भी उन्हें जिताऊ उम्मीदवार मान रहे हैं।
बता दें कि, बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया था। अब वो राष्ट्रीय शोषित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। बीते दिनों यूपी कांग्रेस के प्रभारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनके चुनाव लड़ने की अटकलें चल रहीं हैं। अब देखना होगा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कहां से चुनाव लड़ेंगे।