Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर कहासुनी की भी खबरें आईं हैं। इन सबके बीच दोपहर एक बजे तक 38.12% मतदान हुआ है। वहीं, संभल में सबसे अधिक तो बरेली में सबसे कम मतदान हुआ है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, आंवला लोकसभा के शेखुपुर में बूथ संख्या 116 पर पुलिस द्वारा महिलाओं और बीएलओ पर बल प्रयोग कर भगाया गया, नहीं पड़ पा रहे वोट। मतदान हो रहा प्रभावित। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।
यूपी में एक बजे तक 38.12 फीसदी मतदान
आगरा में 36.89 फीसदी मतदान
एटा में 39.87 प्रतिशत वोटिंग
आंवला में 36.95 फीसदी मतदान
फतेहपुर सीकरी में 39.09 प्रतिशत वोटिंग
फिरोजाबाद में 40.06 फीसदी मतदान
बदायूं में 34.97 फीसदी मतदान
बरेली में 34.93 प्रतिशत वोटिंग
मैनपुरी में 38.32 फीसदी मतदान
संभल में 42.97 प्रतिशत मतदान
हाथरस में 37.73 फीसदी वोटिंग