Mukhtar Ansari: बांदा जेल में हार्ट अटैक से मरने वाले माफिया मुख्तार अंसारी के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वहां पर लोग जुटे हुए थे, जो मुख्तार का अंतिम दर्शन करना चाहते थे। वहीं, पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
मुख्तार की अंतिम यात्रा में भाई अफजाल अंसारी, छोटा बेटा उमर अंसारी और परिवार के अन्य लोग ही शामिल हो सके। फरार चल रही पत्नी आफ्शां भी इस मौके पर मौजूद नहीं रह पाई। इस बीच शनिवार को मुख्तार का जनाजा उठने से ठीक पहले उमर अंसारी ने आखिरी बार अपने पिता की मूंछों को ताव दिया और यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने लगी।
सुपुर्द-ए-खाक की कार्रवाई पर पुलिस का बयान
डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि चुनौती ये थी कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से जनाजे में शामिल हो जाएं। जिसके लिए हमने आस-पास के कस्बों में तैनाती कर दी थी। परिजनों से संपर्क रखते हुए धार्मिक रिवाजों के साथ सुपुर्द-ए-खाक की कार्रवाई को पूरा करवाया गया है।
नारेबाजी करने वालों पर कार्रवाई होगी: गाजीपुर डीएम
गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है और सबके विरुद्ध कार्रवाई भी करवाई जाएगी। आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उनके समर्थकों द्वारा कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने से अफरा-तफरी मच गई।