दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को राहत, एक जून तक मिली अंतरिम जमानत

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच मचे सियासी घमासान के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक जून तक के लिए केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है। उनको 2 जून को सरेंडर करना होगा। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

तो अब चुनाव प्रचार में उतरेंगे सीएम केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी। इस केस में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि, कोर्ट की तरफ से अंतरिम जमानत देते हुए चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। इस तरह केजरीवाल अब पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे।

Related Articles

Back to top button