बांग्लादेश में बिगड़े हालात, PM शेख हसीना ने छोड़ा देश, पद से दे सकती हैं इस्तीफा

नई दिल्ली। बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर स्थिति बिगड़ती जा रही है। इसको लेकर बड़ा प्रदर्शन और आगजनी शुरू हो गयी है। इस बीच खबर आ रही है कि, बिगड़ते हालात को देखते हुए यहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि, जल्द ही वो अपने पद से इस्तीफा भी दे सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन को आधिकारिक आवास से दूर एक सुरक्षित आश्रय में ले जाया गया है। उसके थोड़ी देर बाद ही पीएम हसीना रवाना हो गईं। हालांकि, वो कहां गईं हैं इसकी अधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

इन सबके बीच बांग्लादेश के हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां के प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शनकारी घुस गए हैं। वहीं, देश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमां जल्द ही देश को संबोधित करने वाले हैं।

जानिए क्या है मामला?
बता दें कि बांग्लादेश में हाल ही में पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिसंक झड़पें हुईं हैं। दरअसल, प्रदर्शनकारी छात्र विवादित आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। इसके तहत बांग्लादेश के लिए वर्ष 1971 में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्रामियों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियां आरक्षित की गईं हैं।

Related Articles

Back to top button