मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ। प्रचंड बहुमत मिलने के बाद महायुति सरकार का गठन हो गया है। देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे व अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। इन सबके बीच प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को शनिवार को शपथ दिलाई। इस दौरान शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने ईवीएम पर शक जताया है।
शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, विधानसभा के विशेष सत्र से शिवसेना UBT विधायकों के वॉकआउट करने पर शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “लोकतंत्र की हत्या हो रही है… जो नतीजे आए हैं वो जनता के नहीं हैं ये नतीजे EVM और ECI के हैं। आज हमने जनता के आदर में शपथ नहीं लिया है।” इसके साथ ही कहा, हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना यूबीटी) जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे। विधानसभा में हम लोगों ने इसका बायकॉट किया है।
शिवाजी की प्रतिमा पर लगाए नारे
आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर यह लोगों का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन लोगों ने कहीं भी इस जीत का जश्न नहीं मनाया। हमें ईवीएम पर संदेह है। आदित्य ठाकरे अपनी पार्टी के सभी विधायकों समेत विधानसभा पहुंचे। यहां वे सभी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास पहुंचे। उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फूल चढाए। शिवाजी की जयकारे लगाए और फिर सदन के अंदर शपथ न लेने की बात फिर दोहराई।