Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के कन्नौज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, सदियों से हमारा कन्नौज, दुनियाभर में इत्र की खुशबू पहुंचाता है और जब G20 वाले आए तो हमारे नेता मोदी जी ने सबको कन्नौज का इत्र भेंट किया है। इसके अलावा, रामलला को जो इत्र जाता है, वो भी यहीं से जाता है।
उन्होंने कहा, जब कोरोना के टीके लग रहे थे, तब अखिलेश यादव ने बयान दिया कि टीका मत लगवाओ, ये मोदी टीका है। शर्म करो अखिलेश बाबू, कोरोना जैसी महामारी में राजनीति करते हो, आपके भरोसे अगर देश होता तो लाशों के ढेर लग जाते। ये तो नरेन्द्र मोदी हैं, जिन्होंने देश को कोरोना से बचाया।
साथ ही कहा, यहां वर्षों तक मुलायम सिंह जी के परिवार को आपने वोट दिया। ये ऐसा परिवार है, जो जीतता है तो भी बाद में नहीं आता है और हारता है तो भी नहीं आता है। कन्नौज वालों, कोरोना की विकट महामारी के दौरान अखिलेश जी या डिंपल जी यहां आए थे? सुबृत पाठक जी यहां थे, जिन्होंने सबको मुफ्त टीका लगवाया।
अमित शाह ने कहा, ये परिवारवादी पार्टियां हैं, इनको परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है। सपा में नेता जी गए, अखिलेश जी आ गए, इसके बाद डिंपल जी को ले आए। ये यादव समाज के खैरख्वाह नहीं हैं। इन्होंने 5 टिकट दिए, कन्नौज से अखिलेश यादव लड़ रहे हैं, मैनपुरी से डिंपल जी लड़ रही हैं, फिरोजाबाद से भतीजा अक्षय लड़ रहा है, बदायूं से आदित्य यादव लड़ रहा है, आजमगढ़ से धमेंद्र यादव लड़ रहे हैं।