बिहार में जो हुआ है वो स्पष्ट रूप से बताता है इंडी अलायंस पूरी तरह बिखर गया: जेपी नड्डा

पटना। बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर से बन गयी है। एनडीए की सरकार बनने के मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार जी एनडीए में वापस आए हैं, ये हम सबके लिए हर्ष का विषय है। नीतीश जी का एनडीए में वापस आना, बिहार के विकास के लिए सुखद समाचार है।

इसके साथ ही कहा, ऑन रिकॉर्ड है कि जब-जब एनडीए की सरकार आई है तब-तब बिहार में विकास की गति ने नई छलांग लगाई है। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या लॉ एंड ऑर्डर की बात हो, एनडीए के कार्यकाल में बिहार ने हमेशा विकास किया है। साथ ही कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में लोकसभा चुवान में एनडीए स्वीप करेगा और विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी।

साथ ही, इंडी गठबंधन पूरी तरह फेल हो चुका है। बंगाल में ममता बनर्जी ने इस अलायंस को पलीता लगा दिया है। पंजाब में जो हो रहा है सबको मालूम है और बिहार में जो हुआ है वो स्पष्ट रूप से बताता है कि इंडी अलायंस पूरी तरह बिखर गया है। ये अलायंस परिवार बचाओ अलायंस है, प्रॉपर्टी बचाओ अलायंस है, भ्रष्टाचारों का जमावड़ा है, तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाला जमावड़ा है।

जेपी नड्डा ने कहा, बिहार में एनडीए की जो सरकार बनी है, ये डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने में सक्षम रहेगी। इसके साथ ही श्सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासश् इस मंत्र को लेकर आगे बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button