UP Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, सीएम योगी ने कहा-6 माह के भीतर होगी दोबारा परीक्षा

UP Constable Exam: उत्तर प्रदेश में पुलिस परीक्षा लीक का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों की मांग पूरी हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि, छह महीने के अंदर दोबार भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि, यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में शनिवार को बड़ा निर्णय लेते नागरिक पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। यह फैसला उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा करने के बाद किया। यह परीक्षा 17-18 फरवरी को हुई थी। इसमें करीब 50 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

Related Articles

Back to top button