UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा दिया है। दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।
जारी किए गए पत्र में उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को दीपावली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज व चित्र गुप्त जयंती के त्योहार के कारण सरकार सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 30 अक्तूबर को जारी कर दी जाएगी।