जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा: भाजपा सांसद उपेंद्र रावत

UP News: यूपी की बाराबंकी सीट से लोकसभा प्रत्याशी घोषित उपेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उपेंद्र रावत मौजूदा समय बाराबंकी सीट से सांसद हैं। दो दिन पहले ही आई भाजपा की पहली सूची में उपेंद्र रावत का भी नाम था। उन्हें बाराबंकी से ही दोबारा भाजपा ने टिकट दिया था।

सोमवार को उपेंद्र रावत ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया। उपेंद्र रावत ने लिखा कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake Al तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है। इसके संदर्भ में मैंने मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगा।

बता दें कि, टिकट की घोषणा के बाद अगले ही दिन रविवार से ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में उपेंद्र रावत हैं। इस वीडियो की छानबीन में लगी पुलिस वीडियो को लैब में भेज कर असलियत पता लगाने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button