लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने में जुट गए हैं। विपक्षी दल लगातार बेरोजगारी पर सरकार से सवाल दाग रहे हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव में बेरोजगार ही भाजपा को बेरोजगार करेंगे।
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, युद्धरत इज़रायल में भारतीय नागरिकों का मिसाइल हमले का शिकार होना बेहद चिंतनीय विषय है। भाजपा ने बेरोज़गारी को उस रिकार्ड स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां युवा अपने देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश हैं और अपनी ज़िंदगी गंवाने पर मजबूर भी।
इसके साथ ही आगे लिखा कि, भाजपा सरकार को तुरंत इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। भारतीय नागरिकों के जीवन की सुरक्षा और परिवार के जीवनयापन की गारंटी कौन लेगा? लोकसभा चुनाव में बेरोज़गार ही भाजपा को बेरोज़गार करेंगे!