हल्द्धानी हिंसाः सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले-आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही, उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्धानी में हुई हिंसा के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। उपद्रवियों पर कार्रवाई भी शुरू हो गयी है। गुरुवार दोपहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। देखते ही देखते ये विवाद हिंसा का रूप ले लिया और आगजनी की भी घटना हो गयी। उपद्रवियों ने पुलिस की दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में पुलिस प्रशासन के साथ सैकड़ों लोग घायल हुए हैं वहीं, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होनें कहा कि, किसी भी हाल में उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि, दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध करेंगे कठोरतम कार्रवाई…हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है। सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

वहीं, इस घटना पर डीएम ने कहा कि पंद्रह-बीस दिन से हल्द्वानी में अलग-अलग जगहों पर और उससे पहले भी उच्च न्यायालय के आदेश पर भी अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई हैं। सरकार द्वारा भी अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई। सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए। सभी जगह विधिक रूप से कार्रवाई की गई है। सबकी बात सुनने के बाद हम आगे बढ़े। किसी विशेष संपत्ति को टारगेट करके नहीं किया गया। किसी को उकसाने की कोशिश नहीं की गई लेकिन कुछ अराजकर तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।

Related Articles

Back to top button