Lok Sabha Election 2024: एक बजे तक यूपी में 37.23 फीसदी मतदान, सपा ने लगाया गंभीर आरोप

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। वोटिंग के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि, सुल्तानपुर लोकसभा के लंभुआ में बूथ संख्या 206, 207 पर मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा, किया जा रहा गिरफ्तार। इसके साथ ही जौनपुर लोकसभा की सदर विधानसभा में बूथ संख्या 368 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा फर्जी मतदान किया जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की बात कही है।

उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 37.23 फीसदी मतदान
. इलाहाबाद सीट पर 34.06 प्रतिशत वोटिंग
. अंबेडकर नगर सीट पर 41.59 फीसदी मतदान
. आजमगढ़ सीट पर 38.37 प्रतिशत वोटिंग
. बस्ती लोकसभा सीट पर 40.07 फीसदी मतदान
. भदोही लोकसभा सीट पर 35.82 प्रतिशत वोटिंग
. डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 37.64 फीसदी मतदान
. जौनपुर सीट पर 37.41 प्रतिशत वोटिंग
. लालगंज सीट पर 38.12 फीसदी मतदान
. मछलीशहर लोकसभा सीट पर 37.36 फीसदी मतदान
. फुलपुर सीट पर 33.05 प्रतिशत मतदान
. प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 36.01 फीसदी मतदान
. संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 36.99 प्रतिशत मतदान
. श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 36.74 फीसदी वोटिंग
. सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 38.42 प्रतिशत मतदान

Related Articles

Back to top button