Lok Sabha Elections 2024: किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से दाखिल किया नामांकन, रायबरेली में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीट रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया। रायबरेली से राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि अमेठी से केएल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राहुल गांधी रायबरेली पहुंच गए हैं और कुछ देर में वो अपना नामांकन दाखिल कर देंगे। इस दौरान रायरबेली में बड़ी संख्या में कांग्रेस और गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद हैं।

केएल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन
वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार दोपहर गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के पहले कांग्रेस कार्यालय से रोड शो निकालते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कहा जा रहा है कि के एल शर्मा को गांधी परिवार से वफादारी का इनाम मिला है। वह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे। तब से वह यहीं के होकर रह गए। 1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे।

Related Articles

Back to top button