लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा इन दिनों काफी गर्म है। भाजपा के अंदर खींचतान भी खूब चल रही है। इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी सक्रिय हैं और सरकार को घेरने के साथ तंज भी कस रहे हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा है कि, मानसून ऑफर है-100 लाओ और सरकार बनाओ।
कहा जा रहा है, अखिलेश यादव ने ये बयान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर दिया है।
उनका कहना है कि,अगर वो 100 विधायकों का समर्थन जुटा लेता है तो सपा मुख्यमंत्री पद के लिए उसे समर्थन दे सकती है। इसके साथ ही तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाओं के बीच दिल्ली से केशव के लखनऊ लौटने पर अखिलेश ने कटाक्ष भी किया है- लौट के बुद्धू घर को आए।
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने भी बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक्स के जरिये हमला बोलते हुए उन्हें सपा बहादुर की संज्ञा देते हुए कहा था कि यूपी और केंद्र दोनों ही जगह मजबूत सरकार है। 2017 की तरह 2027 में भी हम यूपी में सरकार बनाएंगे। उन्होंने सपा के पीडीए को धोखा करार दिया था।