जनता का गुस्सा देखकर के यहां के प्रत्याशी की आंख सेआंसू निकल आए हैं…प्रतापगढ़ में भाजपा पर अखिलेश यादव का तंज

प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, चुनाव का मौसम बदला है, ये जनसैलाब हमें दिखाई दे रहा है। इस बार पॉलिटिकल क्लाइमेट चेंज होने जा रहा है। जनता का गुस्सा देखकर के यहां के प्रत्याशी की आंख में आंसू निकल आए हैं। देख लेना जब चुनाव सातवें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान में दिखाई देगा।

उन्होंने आगे कहा कि, जब से कांग्रेस और समाजवादी एक और एक ग्यारह हो गए हैं तब से दिल्ली और लखनऊ का इंजन आपस में टकरा रहा है। अब लग रहा है बीजेपी का 80 में 80 का सफाया होने जा रहा है। ये जो दिल्ली वाले कहते हैं शहजादे शहजादे, इस बार शहजादे शह भी देंगे और मात भी होने जा रही है। इस सरकार ने जानबूझकर पेपर रद्द करवाए हैं जिससे इनको नौकरी ना देनी पड़ जाए और आरक्षण ना देना पड़ जाए।

इसके साथ ही कहा, सरकार बनेगी तो जो 30 लाख नौकरियां खाली हैं वो भरी जाएंगी, साथ ही साथ अग्निवीर की नौकरी को खत्म करने का काम किया जाएगा। जब कोई इनसे इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में पूछा तो उसका जवाब नहीं देते है, इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनके भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है।

Related Articles

Back to top button