सस्ते में एयरपोर्ट बेचो, इलेक्टोरल बॉन्ड्स लो…राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष के नेताओं की तरफ से भाजपा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, सस्ते में एयरपोर्ट बेचो, इलेक्टोरल बॉन्ड्स लो। सस्ते में माईन्स बेचो, इलेक्टोरल बॉन्ड्स लो। सस्ते में ज़मीन बेचो, इलेक्टोरल बॉन्ड्स लो।

इसके साथ ही आगे लिखा कि, ‘मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी चुनावी चंदे के लिए देश का हर संसाधन बेचने को तैयार हैं। मगर किसान अपनी फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य भी न मांगे, क्योंकि किसान इलेक्टोरल बॉन्ड्स नहीं देता है। अजीब विडंबना है।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता के खिलाफ दायर याचिकाओं पर बड़ा फैसला सुनाया है। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया और सरकार को किसी अन्य विकल्प पर विचार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की आलोचना करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों को हो रही फंडिंग की जानकारी मिलना बेहद जरूरी है। इलेक्टोरल बॉन्ड सूचना के अधिकार का उल्लंघन है।

Related Articles

Back to top button