आप लिखकर ले लीजिए जेडीयू पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी, गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

पटना। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गयी है। आरजेडी को बड़ा झटका देते हुए नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ सरकार बना ली है। गठबंधन टूटने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा कि, 2024 में ही जेडीयू पार्टी खत्म हो जाएगी। साथ ही कहा, वो जो कहते हैं उसे करते भी हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है। 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।

इसके साथ ही कहा, नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कहा, मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है। मैं जो कहता हूं वह करता हूं। आप लिखकर ले लीजिए जेडीयू पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी। साथ ही कहा, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, इंडिया गठबंधन गठबंधन मजबूत है। जो होता है अच्छे के लिए होता है।

बता दें कि, आरजेडी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना लिए हैं। 9वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उनके अलावा, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा नई सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है।

Related Articles

Back to top button